UP News: मंत्री RAJBHAR के ‘गोलीबाज’ और ‘रसगुल्लेबाज’ लड़के वाले बयान से गरमाया पारा

UP News: कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पहलगाम हमले को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है। पंडित जी का लड़का मेले में रसगुल्‍ला खाएगा और हमारे समाज का बच्चा नकली बंदूक और कारतूस खरीदकर गोलीबाज लड़ाकू बनेगा।

UP News: उज्जवल प्रदेश, लखनऊ। अपने बयानों को लेकर अक्‍सर सुर्खियों में रहने वाले यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री (Minister) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्‍यक्ष ओम प्रकाश राजभर (RAJBHAR) ने पहलगाम हमले को लेकर पूछे एक सवाल पर ‘गोलीबाज’ (Shooter) और (&) ‘रसगुल्लेबाज’ (Rasgullabaaz) लड़के (Boys) वाला अजीबोगरीब बयान (Statement) दिया है।

इससे सियासी पारा (Temperatures) गरमा (Heat Up) गया है। उन्‍होंने पाकिस्‍तान को सबक सिखाने के लिए सरकार से राजभर जाति के नौजवानों को हथियार देने की मांग करते हुए कहा कि राजभर जाति लड़ाकू कौम रही है। मुगलों और अंग्रेजों से इस जाति के लोगों ने बढ़चढ़कर लड़ाई लड़ी इसीलिए अंग्रेजों ने हमें किमिनल कास्‍ट में रखा था।

अपनी बात के समर्थन में उदाहरण देते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा- ‘पंडित जी और राजभर के लड़के को 100-100 रुपए दे दीजिए। पंडित जी का लड़का मेले में जाएगा तो रसगुल्‍ला, चमचम, रसमलाई खाएगा और राजभर का लड़का जाता है तो वो नकली कट्टा खोजकर खरीदता है और नकली कॉक खरीदता है। रिहर्सल किया हुआ है। सरकार अगर हथियार दे दे तो जितने आतंकवादी पाकिस्‍तान में हैं, उनको घुसकर मारेंगे।’

सुभासपा अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बयान दिया। कई लोग इसे जातिगत टिप्‍पणी बताकर आलोचना कर रहे हैं। राजभर का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त कर रहे हैं। उन्‍होंने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के साथ अखिलेश यादव की तस्‍वीर लगाने को लेकर सपा पर भी निशाना साधा। ओमप्रकाश राजभर ने वह सिर्फ वोट की राजनीति करते हैं।

उन्‍होंने कहा कि अखिलेश जी ने कुछ पोस्‍टरमैन तैयार किए हुए हैं। उनका काम है दिन भर सोना और रात को पोस्‍टर लगाना। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ये पोस्‍टरमैन सपा को बदनाम करते हैं और बदनामी के सहारे चर्चा में रहते हैं। उन्‍होंने कुछ सेना तैयार की हुई है जो लाल कपड़े वाली है। वो इस तरह की बातें करती रहती है। उन्‍होंने कहा कि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी दलितों के वोट के लिए ये ड्रामा कर रहे हैं।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button