Vastu Tips: थाली में न रखें एकसाथ तीन रोटियां, भोजन करके थाली में न धोयें हाथ
Vastu Tips For Eating Food: भोजन करने के बाद थाली में हाथ न धायें। ऐसा करने से माता लक्ष्मी आपसे रूठ सकती हैं। और घर में दरिद्रता का आगमन हो सकता है।

Vastu Tips For Eating Food: भोजन करने के बाद थाली में हाथ न धायें। ऐसा करने से माता लक्ष्मी आपसे रूठ सकती हैं। और घर में दरिद्रता का आगमन हो सकता है। बता दें कि खाना खाने के बाद बहुत से लोग उसी थाली में हाथ धो देते हैं, पर ऐसा करना बहुत गलत है. क्योंकि सनातन परंपरा में अन्न को देवता की संज्ञा दी गई है। इसलिए खाना खाने के बाद थाली में हाथ धुलने से बचे हुए खाने का अपमान होता है।
अन्न का अपमान होता है
ज्योतिष की मानें तो भोजन की थाली में हाथ धोने से मां लक्ष्मी और अन्नपूर्णा तो नाराज होती ही हैं साथ ही अन्न देवता का अपमान होता है। जिससे वे नाराज होकर श्राप भी दे सकते हैं। इसलिए हमें खाने के हर एक दाने का सम्मान करना करना चाहिए. थाली में खाना नहीं छोड़ना चाहिए। कहते हैं कि भोजन का एक दाना भी व्यर्थ होने से गलत प्रभाव पड़ता है. इतना ही नहीं, कई पुराणों में भी अन्न का अपमान करना पाप माना गया है।
घर में आती है दरिद्रता
अन्न का हर एक दाना सम्मानीय है, अक्सर लोगों की आदत होती है खाने के बाद थाली में हाथ धोना. वास्तु के अनुसार ये अशुभ होता है. मान्यता है कि थाली में झूठे हाथ धोने से जो अन्न के कण बचे होते हैं उनका अपमान होता है. ऐसा करने पर दरिद्रता आती है.
थाली में जूठा छोड़ना
आज के फैशन में लोग खाना खाने के बाद थोड़ा सा खाना छोड़ना फैशन समझते हैं जो कि यह गलत है, जो अन्न की अहमियत नहीं समझता वो पाप का भागी बनता है. थाली में खाना उतना ही लेना चाहिए जितना खा सके. मान्यता है कि भोजन झूठा छोड़ने पर घर की बरकत चली जाती है, क्योंकि झूठा भोजन छोड़ने पर खाने की बर्बादी होती है जिससे मां अन्नपूर्णा नाराज हो जाती है.
तीन रोटी थाली में एक साथ न रखें
ज्योतिष की मानें तो थाली में खाना परोसने वाला एक साथ तीन रोटी थाली में न रखें इससे अपशकुन होता है इसके पीछ पहली मान्यता है कि तीन की संख्या अशुभ होती है। जैसे कि तीन हिंदू धर्म में तीन की संख्या शुभ नहीं मानी जाती.वहीं दूसरी मान्यता ये है कि 3 रोटी वाली थाली मृतक को समर्पित होती है. जिस व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है उसके नाम की थाली में 3 रोटियां रखी जाती है।
नोट: हम इन सभी बातों की पुष्टि नहीं करते। अमल करने से पहले संबंधित विषय विशेषज्ञ से संपर्क करें।