Vastu Tips: तरक्की रुक रही है तो घर के मुख्य द्वार पर लटकायें यह पोटली

Vastu Tips: अगर काफी मेहनत के बाद भी आपकी तरक्की नहीं हो रही है तो आप अपने घर के मुख्य दरवाजे पर नमक की पोटली लटकायें, ऐसा करने घर की नकारात्मकता खत्म होगी और आपके सभी काम बनना शुरू होने लगेंगे।

Vastu Tips: उज्जवल प्रदेश डेस्क. अगर काफी मेहनत के बाद भी आपकी तरक्की नहीं हो रही है तो आप अपने घर के मुख्य दरवाजे पर नमक की पोटली लटकायें, ऐसा करने घर की नकारात्मकता खत्म होगी और आपके सभी काम बनना शुरू होने लगेंगे। वास्तु की मानें तो हमारे जीवन में घटित होने वाली हर एक घटना व घर में रखी हर एक वस्तु हमारे जीवन पर अच्छा और बुरा प्रभाव डालती है। वहीं यह प्रभाव कई बार तो सकारात्मक होते हैं मगर कई बार ये नकारात्मक भी होते हैं।

अचानक से धन संबंधित समस्याएं आने लगे तो…।

वास्तु के अनुसार घर में मौजूद सभी वस्तुओं का अपना अलग महत्व होता है। तो वहीं अगर आपको लग रहा है कि आपकी तरक्की किसी कारण से रुक गई है और आपके घर में एकदम से धन संबंधित समस्याएं आने लगी है तो ऐसे में आप वास्तु का ये छोटा सा उपाय एकबार जरूर आजमायें।

घर के मुख्य द्वार पर रखें यह पोटली

वास्तु की मानें तो घर में अगर पैसों की तंगी बनी रहती है तो आप मेहनत के साथ-साथ हर प्रकार का उपाय कर चुके हैं तो एक बार वास्तु का ये छोटा सा उपाय करके देख सकते हैं। इसके अनुसार आपको अपने घर के मुख्य द्वार पर नमक की पोटली लटकानी है।

सिर्फ इन दो दिन नमक की पोटली लटकाना शुभ

वास्तु की मानें तो अपने घर के मुख्य दरवाजे पर नमक की पोटली शुभ दिन लटकाना ही अच्छा माना जाता है। इसे करने के लिये शुक्रवार तथा शनिवार का दिन उत्तम होता है। इसके साथ ही अगर आप शुक्र की होरा में इसे लटकाते हैं तो इसका असर और भी बेहतर होता है। शुक्र की होरा का समय इंटरनेट पर आसानी से मिल जाता है।

घर के मुख्य द्वार पर नमक की पोटली लटकाने के लाभ

वास्तु की मानें तो घर के मुख्य द्वार पर नमक की पोटली लटकाने से पैसों से जुड़ी सभी परेशानियां धीरे धीरे खत्म होती है और पोटली में नमक रखकर लटकाने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है। उधर, शुक्र ग्रह भौतिक सुख-सुविधा के कारक ग्रह माने जाते हैं।

किसी की बुरी नजर नहीं लगती है

घर या ऑफिस के प्रवेश द्वार पर लक्ष्मी जी के पैर बनाएं या बने बनाए पैर भी लगा सकते हैं लेकिन लक्ष्मी मां के ऐसे पैर लगाने चाहिए जो अंदर की तरफ जा रहे हों वास्तुविज्ञान के अनुसार, इससे घर में समृद्धि आती है।

मुख्य द्वार के नीचे बाहर की ओर देवी लक्ष्मी के लाल या पीले रंग के पैरों के चिन्ह बनाने से सभी देवी-देवताओं की शुभ दृष्टि हमारे घर पर सदैव बनी रहेगी। ज्योतिष के अनुसार, अशुभ ग्रहों का बुरा प्रभाव भी कम होता है। इसके अलावा हमारे घर पर किसी की बुरी नजर नहीं लगती है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button