Beautiful Girl Needs Partner with Belly: कजाकिस्तानी हसीना शर्त पूरी करने वाले से करेगी शादी, 99% हो जाएंगे फेल!

Beautiful Girl Needs Partner with Belly: कजाकिस्तान की हसीना मदीना ममादालिएवा (Madina Mamadalieva) को मर्दों के फिगर में कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्हें एक ऐसा पति चाहिए, जो उनकी ये शर्त पूरी कर सके.

Beautiful Girl Needs Partner with Belly: दुनिया एक से बढ़कर एक फितूर रखने वालों से भरी पड़ी है. अब कजाकिस्तान की इसी खूबसूरत लड़की को देख लीजिए. उसके सोशल मीडिया पर करोड़ों चाहने वाले हैं, डेटिंग सेटिंग की बातें छोड़िए अब इस हसीना को सच्चे लाफइ पार्उटनर की तलाश है. उसे कोई डैशिंग लुक वाला मर्द नहीं बल्कि भालुओं जैसी तोंद वाला हट्टा-कट्टा यानी मोटा पति चाहिए. ये बात जानकर शायद आपको भी शॉक लगा होगा, लेकिन यही सच्चाई है. पर इसने शादी को लेकर इस जो शर्त रखी है, उसे पूरा करना पाना हर किसी के बस की बात नहीं है.

अब शर्त भी जान लीजिए

‘डेली स्टार’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक कजाकिस्तान की मदीना ममादालिएवा (Madina Mamadalieva) हर महीने करीब 40 से 50 लाख रुपये कमाती हैं, अब जाहिर है उनके खर्चे भी बड़े और हाई-फाई होंगे. शायद इसी वजह से मैडम को मर्दों के फिगर में कोई दिलचस्पी नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madina Mamadalieva (@_m_a_d_l_e_n)

इन्हें तो बस ऐसा हसबैंड चाहिए, जो उनकी लैविश लाइफस्टाइल को अफॉर्ड कर सके. हालांकि मदीना ने ये भी साफ किया है कि पति भले ही मोटा हो कोई बात नहीं पर उसकी कमाई गैरकानूनी नहीं होनी चाही. उसे तो लाइफ के इस पड़ाव में बस सुकून की जिंदगी और शाही लाइफस्टाइल चाहिए.

अब आसान शर्त भी जानिए

मदीना की एक शर्त ये भी है कि पति पैसे वाला तो पर केयरिंग भी हो पर उसका इंस्टाग्राम अकाउंट तो बिलकुल भी नहीं होना चाहिए. यानी उनके हसबैंड की जानकारी जबतक कि वो चाहें सीक्रेट ही रहे. दुनिया में उसके अलावा किसी को भी ये जानकारी न हो.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madina Mamadalieva (@_m_a_d_l_e_n)

ALSO READ: सहारा इंडिया जैसी चिटफंड कंपनी में फंसा है तो आपके लिए बड़ी खबर

फिर जब उनका मन करेगा तो वो अपने इस पार्टनर के बारे में सबको बता देंगी. इस मामले में हैरानी की बात ये ही कि मदीना खुद तो इंस्टाग्राम पर हैं और उन्हें लाखों अकेले इसी मंच पर फॉलो करते हैं, पर उनका हसबैंड इस प्लेटफार्म से दूर रहना चाहिए.

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में हो सकती है डबल बढ़ोतरी!

Show More

Related Articles

Back to top button
Join Our Whatsapp Group