Viral Video: बाढ़ की तेज़ धार में बच्चों के लिए बना मसीहा, लोगों ने कहा-सच्चा हीरो…
इंस्टाग्राम @TheFigen पर शेयर एक वीडियो ने एक शख्स को हीरो बना दिया ये व्यक्ति नदी की तेज धार में बच्चों को बचाने के लिए खुद की जान जोखिम में डालता दिखा. Viral Video को 38 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले हैं.
Latest Viral Video : अक्सर हम फिल्मो में हीरो को गुंडे बदमाशों से लड़ते देखते हैं. लेकिन असल में हीरो वो नहीं जो कैमरे पर अपनी ताकत दिखाते हैं. एक ऐसे ही शख्स का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे लोगों ने रीयल हीरो कहा. उसने नदी की तेज धार में फंसे बच्चों को बचाने के लिए अपनी जान को जोखिम में डाल दी.
Baba kimdir diye soran olursa… pic.twitter.com/d3Dj7452ji
— Fatihcevik1453🇹🇷 (@Fatihcevik14531) July 26, 2022
इंस्टाग्राम @TheFigen पर शेयर एक वीडियो में शख्स की जांबाजी देख आप हैरान रह जाएंगे. नदी की तेज धार में फंसे बच्चों को बचाने के लिए शख्स खुद नदी में कूद पड़ा. तेज लहरों में बच्चों को कस के पकड़े रखा. ताकि वो कहीं बह ना जाएं. बच्चों को बचाने में शख्स को काफी मशक्कत करनी पड़ी. लेकिन उसने हार नहीं मानी और बच्चों समेत किनारे तक आ ही गया. वीडिओ को 38 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले हैं.
नदी के तेज धार में दो बच्चों को बचाने के लिए कूद पड़ा शख्स
वायरल वीडियो में एक शख्स नदी की तेज धार में फंसा दिखाई दे रहा है असल में ये उसकी बेवकूफ़ी नहीं बल्कि उसकी हिम्मत का प्रतीक है. यह जोखिम उसने सोशल मीडिया पर व्यूज़ और लाइक्स के लिए नहीं बल्कि दो बच्चों की जान बचाने के लिए उठाया है. नदी में अचानक बढ़े जलस्तर में दो बच्चे फंस गए. जिन्हें बचाने के लिए वह शख्स नदी में कूद पड़ा और फिर उन्हें मजबूती से पकड़ कर नदी से बाहर की ओर खींचने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है हालांकि तेज धार के आगे कई बार वो भी डगमगाया, बहुत बार उसकी हिम्मत भी डोली लेकिन उसने हौसला नहीं छोड़ा और आखिर तक बच्चों को थामें रखा.
2 साल के मासूम को निगल गया हिप्पो, फिर हुआ कुछ ऐसा… देखें Viral Video