Spark Minda और स्टीलबर्ड इंटरनैशनल के इनोवेटिव प्रोडक्ट्स शोकेस होंगे Auto Expo 2025 द कंपोनेंट शो में

Spark Minda : यशोभूमि में Bharat Mobility Global Expo 2024 के तहत आगामी 18 से 21 जनवरी तक Auto Component Show आयोजित किया जाएगा।

Spark Minda : उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. नई दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभूमि में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 (Bharat Mobility Global Expo 2024) के तहत आगामी 18 से 21 जनवरी तक ऑटो कंपोनेंट शो (Auto Component Show) आयोजित किया जाएगा। भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के इस सबसे बड़े आयोजन में स्पार्क मिंडा (Spark Minda) और स्टीलबर्ड इंटरनैशनल (Steelbird International) अपने इनोवेटिंग प्रोडक्ट्स को दुनिया के सामने पेश करने वाली है।

कंपनियां पेश करेंगी नए प्रोडक्ट्स

कार कंपनियां भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (Bharat Mobility Global Expo 2025) में नए-नए प्रोडक्ट्स को दिल्ली स्थित भारत मंडपम् में शोकेस करेंगी, वहीं द्वारका स्थित यशोभूमि (Yashobhoomi) में ऑटो कंपोनेंट शो (Auto Component Show) के दौरान ऑटो कॉम्पोनेंट मैन्युफैक्चरर्स भी अपने नए और इनोवेटिव प्रोडक्ट्स को शोकेस करेगी। कंपोनेंट शो में स्पार्क मिंडा (Spark Minda) और स्टीलबर्ड इंटरनैशनल (Steelbird International) जैसी कंपनियां भी अपने उत्पादों को पेश करने वाली है।

इस साल ज्यादा भीड़ की उम्मीद

मिंडा कॉर्पोरेशन (Minda Corporation) के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर आकाश मिंडा (Aakash Minda) ने इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट में कंपनी के विकास और इनोवेशन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्पार्क मिंडा ईवी प्रोडक्ट्स और सॉल्यूशन के साथ इनोवेश में अग्रणी है। भारतीय ऑटो कंपोनेंट इंडस्ट्री इसमें विकास कर सकता है। वहीं, स्टीलबर्ड इंटरनेशनल के कार्यकारी निदेशक मानव कपूर ने भी ऑटो एक्सपो की बढ़ती लोकप्रियता पर जोर दिया और इस साल ज्यादा भीड़ की उम्मीद जताई है।

570 वर्ग मीटर में फैला होगा स्पार्क मिंडा का स्टॉल

ऑटो एक्सपो द कंपोनेंट शो 2025 (Auto Expo The Component Show 2025) में स्पार्क मिंडा का स्टॉल 570 वर्ग मीटर में फैला होगा। यहां एक खास ऐक्रेलिक गाड़ी भी होगी, जिसमें कंपनी के सभी नए पार्ट्स लगे होंगे। स्पार्क मिंडा का कहना है कि यह कार्यक्रम हमें स्मार्ट, सुरक्षित और ज्यादा टिकाऊ समाधानों के माध्यम से मोबिलिटी के भविष्य को आकार देने के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करेगा।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button