UPI Payment पर 0.3% चार्ज लगाएगी सरकार, जेब पर पड़ेगा बोझ !

UPI Payment Charges: UPI पर हाल ही में चार्ज लगाने को लेकर बड़ी यूजर्स के बीच बड़े असमंजस की स्थिति देखने को मिली थी. हालांकि इसके बाद NPCI ने साफ कर दिया था कि इस 2 हजार रुपये से ज्यादा के भुगतान पर चार्ज लगाने का कोई इरादा नहीं है.

UPI Payment Charges News in Hindi: उज्जवल प्रदेश, नईदिल्ली. अगर सरकार IIT बंबई की एक सिफारिश को मान लेती है तो फिर मुमकिन है कि UPI के सभी तरह के भुगतान पर लोगों को एकसमान चार्ज का भुगतान करना पड़े. दरअसल, सरकार UPI पेमेंट सिस्टम के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर की फंडिंग और इसकी वित्तीय मजबूती तय करने के लिए ट्रांजेक्शंस पर 0.3 फीसदी एकसमान डिजिटल भुगतान सुविधा शुल्क लगा सकती है. एक स्टडी के बाद IIT बंबई ने इसकी सिफारिश की है.

UPI से सरकार की तिजोरी में आएंगे 5 हजार करोड़

‘चार्जेस फॉर पीपीआई बेस्ड यूपीआई पेमेंट्स- द डिसेप्शन’ टॉपिक से पब्लिश स्टडी में कहा गया है कि 0.3% फीस से 2023-24 में करीब 5,000 करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं. हालांकि मोबाइल वॉलेट के जरिए होने वाले भुगतान पर इंटरचेंज फीस लगाने के NPCI के फैसले के असर का विश्लेषण करने वाली स्टडी में कहा गया है कि दुकानदारों को मिलने वाले पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं लिया जाना चाहिए. भले ही ये रकम सीधे UPI के माध्यम से आए या प्रीपेड ई-वॉलेट के जरिए.

Also Read: पिन कोड क्या होता है ? Area PIN Code यहाँ देखें

UPI भुगतान पर नहीं है कोई चार्ज

मौजूदा कानून के मुताबिक बैंक या कोई दूसरी UPI सर्विस प्रोवाइडर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर UPI के माध्यम से भुगतान करने या हासिल करने वाले शख्स पर कोई शुल्क नहीं लगा सकता. हालांकि, कई मौकों पर बैंक और प्रणाली प्रदाताओं ने UPI कानून की अपनी सुविधा से व्याख्या करने की कोशिशें की हैं.

तेजी से बढ़ रहा है UPI का चलन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा था कि अर्थव्यवस्था बहुत ज्यादा औपचारिक हो गई है. EPFO की सदस्यता दोगुने से भी ज्यादा बढ़कर 27 करोड़ हो गई है. 2022 में UPI के जरिए 126 लाख करोड़ रुपये के 7,400 करोड़ डिजिटल भुगतान प्राप्त हुए थे.

Also Read: Ladli Bahna Yojana : CM शिवराज बोले- लाड़ली बहना योजना में दूसरे राज्यों के लोग न कर पाएं आवेदन

UPI बचाएगा प्रिंटिंग का खर्च

आशीष दास की लिखित रिपोर्ट के मुताबिक सरकार और आरबीआई करेंसी की छपाई और मैनेजमेंट पर मोटी रकम खर्च कर रहे हैं. पिछले कुछ साल में अकेले करेंसी प्रिंटिंग पर औसतन 5,400 करोड़ रुपये और करेंसी मैनेजमेंट पर इससे भी ज्यादा रकम खर्च की गई है. UPI के लिए खर्च बहुत कम लागत में हो सकता है और इसका इस्तेमाल बढ़ने से करेंसी पर खर्च भी घटाया जा सकता है. ऐसे में नकदी की लागत घटने से बचत का कुछ हिस्सा UPI इकोसिस्टम को आगे बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किए जाने का सुझाव दिया गया है.

Related Articles

Back to top button