Connect 2022 Movie Review : हॉरर फिल्मों का सदाबहार फॉर्मूला धार्मिक कर्मकांड

Movie Review: कनेक्‍ट 2022 | ऐक्टर: नयनतारा, अनुपम खेर, सत्यराज, विनय रॉय, हनिया नफीसा | डायरेक्टर : अश्विन सरवनन | श्रेणी: Tamil, Horror, Thriller | अवधि:1 Hrs 39 Min

Connect 2022 Movie Review in Hindi : किसी मासूम पर भूत का साया और फिर उस भूत को भगाने के लिए धार्मिक कर्मकांड हॉरर फिल्मों का सदाबहार फॉर्मूला रहा है। मगर बीते कुछ साल में भूत भगाने के नुस्खे का इतना दोहन हो चुका है कि अगर नयापन न हो, तो फिल्म प्रिडिक्टेबल हो जाती है और सारा रोमांच ज़ाया हो जाता है। एक्सॉर्सिज्म अर्थात भूत-प्रेत निवारण पर आधारित ‘Connect’ डरावनी होने के बावजूद दर्शकों को चौंका नहीं पाती।

‘कनेक्‍ट’ की Story

कहानी की शुरुआत बहुत ही पॉजिटिव ढंग से होती है, जहां जोसेफ (विनय राय), पेशे से एक डॉक्टर है और वो अपनी टीनएज बेटी एना (हनिया नफीसा) के बहुत करीब है। उसकी पत्नी सुसैन (नयनतारा) और उसके के बुजुर्ग पिता आर्थर (सत्यराज) सभी की आपस में बॉन्डिंग काफी मजबूत है। वे एक मनोरम जगह पर अपनी छुट्टियां मना रहे हैं। एना संगीत की पढ़ाई करने के लिए विदेश जाना चाहती है, पिता जोसेफ उसे पूरा सपोर्ट करते हैं, मगर सुसैन चाहती है कि वो कुछ साल बाद विदेश जाए। परिवार के बीच इस मुद्दे पर चर्चा चल ही रही होती है कि तभी जोसेफ के अस्पताल से फोन आता है कि वायरस के संक्रमण के कारण अस्पताल में मरीजों का तांता लग गया है। जोसेफ को तुरत-फुरत अस्पताल पहुंचकर ड्यूटी जॉइन करनी पड़ती है।

शहर में कोविड फैल चुका है और जोसेफ मरीजों का इलाज करते हुए अस्पताल से घर नहीं आ पाता। इसी बीच वह भी कोरोना संक्रमित हो जाता है और बेटी तथा पत्नी से मिले बगैर ही अस्पताल में दम तोड़ देता है। एना पिता के जाने का गम बर्दाश्त नहीं कर पाती और उइजा बोर्ड (बाहरी ताकत) के जरिए पिता की आत्मा से संपर्क करने की कोशिश करती है, मगर वो इस बात से अंजान होती है कि इस प्रक्रिया में भूत उस पर अपना कब्जा कर लेगा। वह भी ऐसे समय में जब एना और उसकी मां सुसैन कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं। लॉकडाउन के कड़े हालात में सुसैन के पिता भी दूसरे शहर में हैं, ऐसी स्थिति में सुसैन बेटी को भूत के चंगुल से बचाने के लिए क्या करेगी? यह तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चल पाएगा।

‘कनेक्‍ट’ मूवी का रिव्‍यू – ‘Connect’ movie review

‘माया’ और ‘गेम ओवर’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके अश्विन सरवनन ने भूत-प्रेत वाली इस कहानी में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन और कोविड को बैकड्रॉप में रखा, मगर वे उन क्रूर हालातों को फिल्म में सही तरीके से भुना नहीं पाए। हालांकि कहानी डरावने अंदाज में शुरू होती है, मगर आगे बढ़ने के साथ ही हॉरर एलिमेंट कम पड़ जाता है। फिल्म का तकनीकी पक्ष सबल है। दृश्यों को घर के भीतर कुछ कमरों में फिल्माई गई, जो हॉरर फील को बढ़ावा देने का काम करती है।

ऑनलाइन भूत भगाने की प्रक्रिया दर्शकों को नई लग सकती है, मगर कुछ सवालों के जवाब नहीं मिलते। मसलन बेटी द्वारा पिता की आत्मा से संबंध स्थापित करने की कोशिश में दूसरा भूत उस पर कब्जा कैसे और क्यों कर लेता है? उसकी बैक स्टोरी दिखाई जानी चाहिए थी। भूत भगाने के कर्मकांड में होम क्वारंटाइन हुए बेटी के घर में अचानक आर्थर का आ धमकना खलता है। फिल्म में इमोशंस का भी अभाव नजर आता है। बैकग्राउंड म्यूजिक और दमदार हो सकता था। भूत का राज दर्शक अंत तक नहीं जान पाते।

कनेक्ट Nayanthara की पहली हिंदी फिल्म है। असल में ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और मलयालम में भी बनी है। इसमें नयनतारा ने अपनी भूमिका के साथ पूरा न्याय किया है। मासूम किशोरी से भूत बनी एना के रूप में हनिया नफीसा ने अच्छा काम किया है। कई दृश्यों में वे डराने में कामयाब रहती हैं। नाना आर्थर की भूमिका में सत्यराज ठीक-ठाक लगते हैं। फादर की भूमिका में अनुपम खेर अच्छे रहे हैं, मगर उनके किरदार का समुचित विकास नहीं किया गया है। जोसेफ की छोटी-सी भूमिका में विनय राय जंचते हैं।

Related Articles

Back to top button