Halasana Benefits: 2 मिनट का हलासन करता हैं कई दवाओं की छुट्टी

Halasana Benefits in Hindi: योगा एक्सपर्ट्स कहते हैं कि हलासन एक मध्यम स्तर का योगासन है, जिसमें जरूरत के अनुसार कुछ बदलाव भी किए जा सकते हैं.

Halasana Benefits and Contraindications: हलासन ऐसी योग मुद्रा है जो न सिर्फ शरीर को, मांसपेशियों को मजबूत बनाता है बल्कि मस्तिष्क व आंखों को स्वस्थ रखने में भी मदद करता है.

हलासन करने का तरीक़ा | Halasana Benefits Methode

हलासन करने का तरीका समतल स्थान पर मैट अथवा दरी बिछाकर पीठ के बल लेट जाएं. पीठ के बल लेटने के बाद दोनों हाथों को मैट पर रखें. अब धीरे-धीरे अपने पैरों को एक सीध में ऊपर उठाएं. फिर कमर के सहारे अपने सिर के पीछे ले जाएं. इसे तब तक सिर के पीछे ले जाएं, जब तक पैर जमीन को न छू लें. इसके बाद आप अपनी क्षमता के अनुसार इस मुद्रा में रहें. फिर अपनी नार्मल पोजीशन में आ जाएं, इस योग को रोजाना 5 बार जरूर करें.

हलासन ना करे | Halasana Avoid if

हलासन के अभ्यास में सावधानयां इसका अभ्यास किसी योग ट्रेनर की देखरेख में ही शुरू करेंजिन लोगों को गर्दन में चोट की समस्या है वह इसका अभ्यास न करें. हाई बीपी और अस्थमा के मरीज भी इसका अभ्यास नही करना चिाहए.

हलासन का अभ्यास करने के लाभ | Halasana Benifits in hindi

  • दिमाग को शांति मिलती है.
  • रीढ़ की हड्डी में लचीलापन बढ़ता है.
  • कमर दर्द दूर होने में मदद मिलती है.
  • स्ट्रेस और थकान से निपटने में भी मदद करता है.
  • वजन घटाने में मदद करता है.
  • यह पाचन तंत्र के अंगों की मसाज करता है.
  • शुगर लेवल को कंट्रोल करता है.
  • ये थायरॉयड ग्रंथि से जुड़ी समस्याएं दूर करता है.

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button