Bhopal News : प्रतिभावान खिलाड़ियों को एमपीसीए द्वारा यूनीफ़ॉर्म वितरित

भोपाल
Bhopal News : आज ओल्ड कैम्पीयन खेल मैदान पर भोपाल संभाग क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह ने चेयरमैन सैयद साजिद अली व सचिव रजत मोहन वर्मा की उपस्थिति मैं प्रतिभावान खिलाड़ियों को एमपीसीए द्वारा प्रदत्त किट (यूनीफ़ॉर्म) वितरित कीं ।

ध्रुवनारायण सिंह ने अपने सम्बोधन मैं खिलाड़ियों को लगातार अच्छा प्रदर्शन सच्ची लगन के साथ करने का कहा साथ ही खिलाड़ियों को बहुत अच्छी तरह से अपनी फ़िट्नेस को सुधार करने का कहा। आज इस अवसर पर डॉक्टर सुशील सिंह ठाकुर , शान्ति कुमार जैन , सी एस धाक़ड़ , अविनाश पाठक , मोहित शेज़वार आदि कई पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button