MP News : कांग्रेस देख रही जीतू पटवारी के निलंबन मामले में फायदा-नुकसान

Latest MP News : विधानसभा के बजट सत्र के लिए निलंबित हुए कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के मामले पर पुनर्विचार को लेकर कांग्रेस नफा-नुकसान देख रही है।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. विधानसभा के बजट सत्र के लिए निलंबित हुए कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के मामले पर पुनर्विचार को लेकर कांग्रेस नफा-नुकसान देख रही है। इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ विधानसभा अध्यक्ष से इस पर पुनर्विचार करने का मांग कर चुके हैं। इसके बाद भी कांग्रेस ने अब तक लिखित में विधानसभा सचिवालय में कोई सूचना नहीं दी है।

इधर कांग्रेस की ओर से गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और भाजपा की ओर से सज्जन सिंह वर्मा, विजय लक्ष्मी साधो को लेकर विशेषाधिकारी की सूचना दिए जाने और अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की सूचना दिए जाने से यह सत्र हंगामेदार बना हुआ है। विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम जीतू पटवारी के बजट सत्र से निलंबन को लेकर यह साफ कर चुके हैं कि पुनर्विचार की संभावना बनी रहती है, लेकिन उनके पास कांग्रेस की ओर से अब तक लिखित में कुछ नहीं आया है।

इधर कांग्रेस इस मामले पर यह देख रही है कि इस पूरे मामले पर उसे कितना राजनीतिक लाभ मिल सकता है। इस पर मंथन चल रहा है। यदि कांग्रेस को जीतू पटवारी के निलंबन जारी रखने से राजनीतिक लाभ ज्यादा दिखाई दिया तो वह पुनर्विचार को लेकर विधानसभा सचिवालय तक नहीं जाएगी। वहीं विशेषाधिकार हनन के मामले में दोनो पक्षों में समझौते की स्थिति बन सकती है।

सत्र शुरू होने के बाद नजर अविश्वास प्रस्ताव पर

इधर 13 मार्च से फिर से शुरू होने वाले बजट सत्र पर अब अध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर सभी की नजर टिकी रहेगी। पूर्व में इस तरह के मामलों में विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव वापस भी लिए हैं। ऐसे में इस पर भी सभी तरह की संभावनाएं बनी हुई हैं।

Related Articles

Back to top button