Pandhurna News : NMOPS बहाली के लिए मैहर चलने की अपील, एक दिवसीय महाकुंभ पर बनी कार्य योजना
Pandhurna News : शहर के विभिन्न शासकीय विभाग के कर्मचारियो ने शहर के एमपीएल मैदान में नेशनल मूमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन इस्कीम संघठन के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया
गुड्डु कावले, उज्जवल प्रदेश, पांढुर्ना.
Pandhurna News : शहर के विभिन्न शासकीय विभाग के कर्मचारियो ने शहर के एमपीएल मैदान में नेशनल मूमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन इस्कीम संघठन के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया बैठक में पेंशन बहाली के लिए माँ शारदा धाम मैहर में एक दिवसीय महाकुंभ पर बनी कार्य योजना आयोजित है।
एनएमओपीएस ब्लॉक शाखा पांढुर्ना द्वारा आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा के सम्बंध में बैठक आयोजित की गई l विभिन्न विभाग के पेंशन विहीन कर्मचारी से मैहर चलने के लिए अनुरोध किया गया जिसमें एनएमओपीएस के सदस्य उपस्थित थे l प्रांतीय सचिव रमेश पाटिल, ब्लॉकअध्यक्ष उमेश कुमार बिन्झाडे ,अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रीता मल्होत्रा, नंदिता धुर्वे, इंदुताई भूते,मीडिया प्रभारी दिनेश डोंगरे,रामगोपाल भोयर,मोहन किनकर,संजय करडे, शेख यूनुस,दीपक जायसवाल, तरुण पराड़कर, पिलाजी सलामें, धनराज सोमकुवर, सुधाकर पाठे जग्गूलाल उईके,गणेश माटे,राजेश उकरडे, आंनद ढोके कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर सदस्यों को मैहर चलने की अपील की है।