Pandhurna News : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांत एवं स्वच्छता पर्यावरण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने अंतर्यात्रा
Pandhurna News : पांढुर्ना में स्वागत वंदन अभिनन्दन अंतर्यात्रा के जनक पद्मश्री डॉ किरण सेठ संस्थापक अध्यक्ष स्पिक मैको नई दिल्ली ने कश्मीर से कन्याकुमारी साइकिल यात्रा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सिद्धांत एवं स्वच्छता पर्यावरण के संदेश के प्रचार प्रसार के उदेश से पांढुर्ना पहुचे ।
गुड्डु कावले, उज्जवल प्रदेश, पांढुर्ना.
Latest Pandhurna News In Hindi : मंगलवार को शहर के पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में रोटरी क्लब के अध्याय पांढुर्ना में स्वागत वंदन अभिनन्दन अंतर्यात्रा के जनक पद्मश्री डॉ किरण सेठ संस्थापक अध्यक्ष स्पिक मैको नई दिल्ली ने कश्मीर से कन्याकुमारी साइकिल यात्रा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सिद्धांत एवं स्वच्छता पर्यावरण के संदेश के प्रचार प्रसार के उदेश से पांढुर्ना पहुचे ।
जहाँ वीरबहादुर सिंह तहसीलदार की प्रमुख उपस्थिति में रोटरी क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र धुंडे (पटवारी), सचिव राकेश नांदेकर ने पद्मश्री डॉ किरण सेठ का भव्य स्वागत किया । इसके बाद इन्होंने बताया की उनकी उम्र 72 साल की है और उदेश देश के कश्मीर से कन्याकुमारी साइकिल से यात्रा कर गांधी जी के सिद्धांत एवं स्वच्छता पर्यावरण के संदेश के प्रचार प्रसार कर जनजागरूकता लाना है।इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र छात्रायें शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।