अमेरिकी नागरिक की रिहाई के बाद HAQQANI से US ने हटाया इनाम
HAQQANI पर से अमेरिकी सरकार ने भी 10 मिलियन डॉलर का भारी भरकम इनाम हटा लिया है। यह निर्णय अफगान तालिबान द्वारा दो सालों से कैद में बैठे अमेरिकी शख्स को पिछले हफ्ते रिहा करने पर लिया गया है।

HAQQANI: उज्जवल प्रदेश, काबुल. संयुक्त राज्य (US) अमेरिका ने अफगान तालिबान के साथ अपने रिश्तों को सुधारने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। अफगान तालिबान ने दो सालों से कैद में बैठे अमेरिकी शख्स (American Citizen) को पिछले हफ्ते रिहा (Release) कर दिया था।
इसके बाद अब अमेरिकी सरकार ने भी तालिबान के एक प्रमुख व्यक्ति सिराजुद्दीन हक्कानी (HAQQANI) पर से 10 मिलियन डॉलर का भारी भरकम इनाम (Bounty) हटा (Removed) लिया है। अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हक्कानी की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने पर यह इनाम रखा गया था। अल जजीरा कि रिपोर्ट के मुताबिक, हक्कानी के ऊपर रखे गए इनाम को हटाने की घोषणा शनिवार को ही कर दी गई थी।
लेकिन इसके बाद भी अभी तक एफबीआई की वेबसाइट से इनाम की सूची में से हक्कानी का नाम नहीं हटाया गया है। इस सूची में कहा गया है कि हक्कानी के ऊपर अफगानिस्तान में संयुक्त राज्य अमेरिका और नाटो के सैनिकों के खिलाफ सीमा पार हमलों की व्यवस्था करने और उनमें भाग लेने का आरोप है।
हक्कानी के ऊपर से इनाम हटाने का निर्णय गुरुवार को तालिबान द्वारा अमेरिकी नागरिक को रिहा करने के बाद लिया गया। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जॉर्ज ग्लीजमैन, जिन्हें अफगानिस्तान में ढाई साल से गलत तरीके से गिरफ्तार करके रखा गया था उन्हें रिहा कर दिया गया है।
65 साल के ग्लीजमैन को ढाई साल पहले उस वक्त तालिबान द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था, जब वह अफगानिस्तान की यात्रा पर गए हुए थे। न्यूयार्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने ट्रम्प के विशेष बंधक दूत एडम बोहलर, तालिबान अधिकारियों और कतर के अधिकारियों द्वारा मध्यस्थता की गई बातचीत के बाद उन्हें रिहा किया।