सांप का Viral Video आप भी देखें, लड़की की गोद में अजगर देख रोमटे हो जायगे खड़े
सांप का Viral Video देख आप के भी रोंगटे हो जायेंगे खड़े। आप सोच रहे होंगे कि किस तरह के जानवरों को लोगों ने पाल लिया है कि हैरान करने वाली बात है।
सांप का Viral Video: ऐसे जानवर घर में कभी भी खतरा बन सकते हैं। ऐसे सांप शिकारी होते हैं ऐसे में ये किसी पर भी हमला कर देंगे। हम सभी अपने घर में ज्यादातर कुत्ते और बिल्लियां पालते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे जानवर पालते हैं, जिन्हें देखने के बाद आंखों को यकीन नहीं होता। आप सोच रहे होंगे कि किस तरह के जानवरों को लोगों ने पाल लिया है कि हैरान करने वाली बात है।
सांप का वायरल वीडियो देखे | Sanp Ka Viral Video
I'm your friend…. for now pic.twitter.com/UCz1G11MFP
— Wow Terrifying (@WowTerrifying) March 3, 2023
वैसे तो लोग सांप भी पालते हैं, लेकिन इतना बड़ा सांप घर में रखना अपने आप में डरावना है। ऐसे जानवर घर में कभी भी खतरा बन सकते हैं। ऐसे सांप शिकारी होते हैं ऐसे में ये किसी पर भी हमला कर देंगे।
Also Read: Health Tips: एंजाइटी से पीड़ित माँ -बाप बच्चों को देते हैं एग्जाम का ज्यादा प्रेशर!
वायरल वीडियो में एक लड़की को एक मोबाइल फोन के साथ दिखाया गया है। इसके बाद कैमरा कुछ मीटर की दूरी से आता है, कुछ लंबाई को कवर करता है, जिसमें आप एक विशाल अजगर को देख सकते हैं जो जमीन पर है। वह लड़की की ओर जाता है और उसका सिर अभी भी दिखाई नहीं देता है, यानी अजगर उसकी गोद में चला जाता है। वीडियो में इसकी पूंछ और सिर को कैद नहीं किया गया है और यह बताता है कि यह सांप कितना बड़ा और लंबा है।
इस Viral Video को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि अब से मैं तुम्हारा दोस्त हूं। वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं, 5 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि एक दिन ये लड़की सांप का आहार बनेगी। एक यूजर ने लिखा कि ये वाकई हैरान करने वाली बात है कि इतने बड़े जानवर को घर में रखना। यह कभी भी किसी के लिए भी खतरा बन सकता है।