क्रोध पर नियंत्रण के उपाय 2023: पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले ने बताये टोटके

Pradeep Mishra ke upay: पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के उपाय 2023 : नया साल आ गया है लेकिन अब भी सभी के मन में सीहोर वाले पंडित जी के कई उपाय / घरेलु नुस्के आते रहते हैं।

Pradeep Mishra ke upay: अक्सर हम सभी को हर रोज किसी न किसी बात पर गुस्सा आ ही जाता है। यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। और हम इसे कण्ट्रोल भी कर लेते है , परन्तु कुछ लोग इसे कण्ट्रोल नही कर पाते है। इसके अनेको कारण होते है। आज Pandit Pradeep Mishra ji Sehore Wale ने शिवमहापुराण की महिमा से क्रोध शांत करने का अचूक उपाए बतया है। Pradeep Mishra ke upay

पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा बताए गए उपाय – Pandit Pradeep Mishra Sehore Wale ke Upay 2023

सिहोर के रहने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा हिंदू ग्रंथ शिव महापुराण में लिखे हुए कई उपायों की जिनकी मदद से इंसान अपनी सभी समस्याओं का निवारण घर बैठे कर सकता है। इसके अलावा प्रदीप मिश्रा कई ऐसे उपाय भी बताते है जिनका प्रयोग कर बिना खर्च के आप स्वस्थ जीवन का यापन कर सकतें है।

अक्सर हम सभी को हर रोज किसी न किसी बात पर गुस्सा आ ही जाता है। यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। और हम इसे कण्ट्रोल भी कर लेते है , परन्तु कुछ लोग इसे कण्ट्रोल नही कर पाते है। इसके अनेको कारण होते है। आज Pandit Pradeep Mishra ji Sehore Wale ने शिवमहापुराण की महिमा से क्रोध शांत करने का अचूक उपाए बतया है।

Also Read – Pradeep Mishra ke upay

क्रोध शांत करने के उपाय बताने से पहले हम जान लेते है कि क्रोध से व्यक्ति पर क्या असर पड़ता है: –

  • यदि कोई व्यक्ति लगातार गुस्सा करता है तो उसे सर दर्द की शिकायत हो सकती है
  • क्रोध व्यक्ति को अवसादग्रस्त भी कर सकता है
  • क्रोध करने वालों को हाई ब्लड प्रेशर की बिमारी भी हो सकती है
  • क्रोधी लोगों को मधुमेह (डाइबिटीज) होने का खतरा बढ़ जाता है
  • क्रोध करने वालों की फेफड़ो की कार्य क्षमता भी प्रभावित होती है

इसलिए हमें क्रोध नही करना चाहिए कुछ उपाय है जिनसे आप क्रोध को शांत कर सकते हो ।

शिव महापुराण के अनुसार पंडित प्रदीप जी मिश्रा ने बताया उपाय

पहला उपाय :- जिस व्यक्ति को अधिक क्रोध आता है उसके लिए प्रमुख उपाय यह है कि बेलपत्री वृक्ष के नीचे जौ के आटे का चौमुखी दीपक बनाकर उसमें सरसो का तेल डालकर उसमें एक काली तिल तथा एक फूल डालकर जो व्यक्ति अधिक क्रोध या चिड़चिड़ करता है उसका नाम तथा गौत्र बोलकर किसी भी महीने की शिवरात्रि के दिन इस दीपक को बेलपत्र के वृक्ष के नीचे रख दे इससे जो व्यक्ति अधिक क्रोध करता है उसका क्रोध जरुर शांत हो जाता है

दुसरा उपाय :- दुसरा उपाय यह है कि कभी बद्रीनाथ जाओ तो वहां ताप्ती कुंड के सामने नरसिंह शिला है वहा जाकर जो व्यक्ति अधिक क्रोध करता है वो वक्ति एक मौली लेकर उसको सिक्के पर लपेटकर श्रम्बेश्वर महादेव का स्मरण करते हुए उस मौली को नरसिंह शिला पर फेक दे इस उपाय से भी व्यक्ति को क्रोध व चिड़चीड़ से मुक्ति मिल जाएगी।

तीसरा उपाय :- चावल की एक पोटली लेकर श्रम्बेश्वर महादेव का स्मरण करते हुए जिस व्यक्ति को अधिक क्रोध आता हो उसके हाथो से वो पोटली शिवजी के मन्दिर में रख दी जाती हैं तो इससे भी उसका क्रोध मिट जायेगा।

चौथा उपाय :- जिसका भी पुत्र क्रोधी हो , चिड़चिड़ा हो , जिद्दी हो , अपसब्द कहने वाला हो, गलत संगत में पड़ गया हो इसके लिए उपाय यह हैं कि किसी भी महीने की शिवरात्री को शंकर के मंदिर में जाकर चंदन व शहद लेकर अपने बेटे के हाथो से मंदिर के शिवलिंग पर चंदन व शहद का लेपन करे इससे भी क्रोध , चिड़चिड़ , व गलत संगत से मुक्ति मिल जाएगी।

क्रोध शांत करने का मंत्र – Pradeep Mishra ke upay

ॐ गतक्रोधाय नम:
वैदिक विधान के अनुसार इस अचूक मंत्र का प्रतिदिन 108 बार 5 मालाओं में जप करना चाहिए। दरअसल प्राचीन ऋषि और आधुनिक विज्ञान का भी यही मानना है कि मस्‍तिष्‍क की तंत्रिकाओं के जरिए गुस्‍से पर ना सिर्फ काबू पाया जा सकता है, बल्‍कि अपनी खुशियों को बढ़ाया भी जा सकता है।

बच्चा पढ़ता न हो तो करें ये उपाए

बच्चा पढ़ने में कमजोर होता है. उसके हाथ से बसंत पंचमी वाले दिन 31 सरसों के फूल चढ़ा दिए जाते हैं. तो बच्चा पढ़ने में अब्बल निकल जाता है. उसके बच्चे को कहने की भी जरूरत नहीं है कि पढ़ने बैठ वह खुद ब खुद अपना पढ़ना शुरू कर देता है. बसंत पंचमी वाले दिन में इसकी विशेष महिमा है.

Also Read: Pandit Pradeep Mishra: सीहोर वाले पंडित जी ने बतया पूजा करते समय ना करें ये 3 गलतियां

इस उपाए से ठेकेदार को मिलने लगेंगे ठेके

अगर किसी भी ठेकेदार को कोई ठेका नहीं मिल रहा है तो वह 108 सरसों के फूल लेकर शिवलिंग पर अर्पण कर दे दूधेश्वर महादेव का नाम लेकर तो अवश्य उसे ठेका मिल जाएगा।

बच्चा रोता है तो क्या करें (what to do if baby cries)

जो बच्चा बहुत रोता है, चिड़चिड़ करता है,सुनता नहीं है तो शिवलिंग पर 5 सोमवार उसके हाथ से शहद चढायें.

प्रदीप मिश्रा जी की शिव पुराण के उपाय (Remedies of Pradeep Mishra Shiv Puran)

  • शिवजी को शिवजी की जलाधारी में सबसे पहले जल चढ़ाओ. बुढापे मे व्यक्ति बड़बड़ नही करते (मंदिर में किसी ने पूजा न की हो,सबसे पहले वह व्यक्ति करें ).
  • शिवलिंग पर एक बेलपत्र चढ़ाने से जनम-मरन का फेरा छूटेगा. तीन बेल पत्र चढ़ाने से घर में समृद्धि वैभव होगा, श्रावण के सोमवार से बरस भर हर सोमवार को 108 बेल पत्र चढ़ाने से अधिक से अधिक अच्छे कर्म होंगे. अपार लक्ष्मी प्राप्तहोगी.
  • लोटे में पानी, दूध और पीपल के 5 पत्ते डालकर हार्टअटेक आने वाले व्यक्ति पर से सात बार उतारें और पीपल के वृक्ष में डाल दें तो व्यक्ति जल्दी ठीक होजाता है.

Also Read: Pandit Pradeep Mishra: सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा का जन्म कब हुआ?

प्रदीप जी मिश्रा के टिप्स

तांबे के लोटे में 1 बेलपत्र शक्कर और जल से भरकर शिवलिंग पर रामेश्वर का नाम लेकर चढ़ाएँ और चरणामृत लें. खास काम को जाते वक्त करके जाने से काम पूरा हो जाता है.

हनुमान जयंती के उपाय – पंडित प्रदीप मिश्रा के टोटके (Totke of Pandit Pradeep Mishra)

चैत्र की पूनम-हनुमार जयंती के दिन आकड़े के सफेद वृक्ष के 21 पत्तों की माला बनाना. लाल चंदन से पत्ते पर राम नाम लिखना. यह माला पूर्वमुखी हनुमान जी को शाम को चढ़ाना. देवरानी-जैठानी, बाप-बेटा अलग हों तो भी एक ही माला चढ़ाएँ क्लेश मिट जाता है. बच्चे होशियार होते है. कन बेलपत्र के वृक्ष के नीचे बालू का शिवलिंग बनाकर उसकी पर विसर्जन करें तो बंद हुई दुकान चलने लगती है, भरभराट होती है.

Also Read: Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur : धाम जाने की पूरी जानकारी बागेश्वर

बैकुंठ चतुर्दशी के दिन करने की पूजा (Worship to be done on the day of Baikunth Chaturdashi)

पूजा सुबह करना. शिवलिंग पर पानी चढ़ाना, मध 3 बार चढ़ाना उसी वक्त १ ॐ नमः ३ नमः ॐ हीम नमः– यही मंत्र. बोलके मध 3 बार चढ़ायें फिर 3 बार चढ़ायें  फिर 3 बार तुलसी दल नीचे वाला मंत्र बोलके चढ़ाना-
ऊँ छोम रोम नमः २ ॐ व्हीम नमः ३ ॐ नमः

बैकुंठ चतुर्दशी के दूसरे दिन (पुर्णिमा के दिन के टोटके Pandit Pradeep Mishra)

शिवलिंग पर चढाई तुलसी के दल निकालना. वह तुलसी दल बच्चों को सुबह, दोपहर और शाम को खाने को देना. उससे बच्चे पढाई में होशियार तथा बुद्धिमान होते है.

Related Articles

Back to top button