Raisen News : शासकीय ITI रायसेन में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला 18 नवम्बर को

MP Raisen News : Government ITI में 18 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से एक दिवसीय Prime Minister National Apprenticeship Fair आयोजित किया जा रहा है।

आदित्य रघुवंशी, उज्जवल प्रदेश, रायसेन.
Latest Raisen News In Hindi : जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर श्री अरविंद दुबे के निर्देशानुसार रायसेन में ग्राम पठारी के समीप स्थित शासकीय आईटीआई में 18 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला आयोजित किया जा रहा है।

इस अप्रेन्टिसशिप मेले में एचईजी लिमिटेड, वरूण, यशस्वी, वाल्वो आइशर, बगरोदा, वर्धमान यार्न, सागर यार्न सहित अन्य कम्पनियों द्वारा लगीग 100 से अधिक पदों के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा।

इस अप्रेन्टिसशिप मेले में आईटीआई, 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा तथा स्नातक उत्तीर्ण न्यूनतम 18 वर्ष की आयु के पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 8500 रू से 9500 रू स्टाइपेन्ड एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। इस मेले में भाग लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 18 नवम्बर को प्रातः 10 बजे शासकीय आईटीआई रायसेन में अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा/सीवी/रिज्यूम सहित उपस्थित हो सकत हैं।

अप्रेन्टिसशिप हेतु भर्ती, अप्रेन्टिसशिप नियमों एवं कम्पनियों की शर्तो के अनुसार की जाएगी। प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला में प्रतिभागिता हेतु यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। अप्रेंटिसिप मेले में भाग लेने हेतु अभ्यर्थी को https://forms.gle/nwHQJC4TnSkPrj1x5 पर पंजीयन कराना अनिवार्य है।

Related Articles

Back to top button